गायकी के नए सितारे विक्की शर्मा ने साझा किया अपने पहले गीत का सफर, बोले- गाना मेरा जुनून है

 


गायकी के नए सितारे विक्की शर्मा ने साझा किया अपने पहले गीत का सफर, बोले- गाना मेरा जुनून है


भारत हमेशा से ही हुनर की खान रहा है जो धीरे-धीरे आगे आ रहा है। हर दिन हम किसी ना किसी नए कलाकार और इस मनोरंजन जगत में उनकी शुरुआत के बारे में सुनते हैं। इस बार जिस नए कलाकार ने अपने सफर की शुरुआत की है वो हैं विक्की शर्मा।


 

विक्की शर्मा अपने पहले गीत 'डिस्को नाईट' (Disco Night) के साथ आ रहे हैं। यह गीत स्टार टैलेंटेड मीडिया अकादमी की पेशकश है।  इस गीत को प्रोड्यूस किया है दामिनी जोशी ने। यह गीत एसटीएमए म्यूजिक सीरीज के लेबल से रिलीज किया है।

अपने पहले गीत के बारे में बात करते हुए विक्की शर्मा ने कहा, 'मैं हमेशा से ही एक गायक बनना चाहता था। गायकी मेरा जुनून रही है और मैं अपने आप को बहुत खुशकिस्मत समझता हूं कि मुझे इसे जीने का मौका मिला। मेरा गीत एक पार्टी नंबर है और मुझे पूरा विश्वास है कि इस गीत को सुनने के बाद दर्शक जरूर मेरा समर्थन करेंगे।'

इस गीत के डायरेक्टर, राहुल खान ने कहा, 'कैमरे के आगे से पीछे तक का सफर मेरे लिए बहुत ही जबरदस्त रहा। खासकर इस तरह के पार्टी नंबर को डायरेक्ट करने में मुझे बहुत ही मजा आया। पूरी टीम ने इस गीत के लिए बहुत मेहनत की है। हम उम्मीद करते हैं कि विक्की को दर्शकों की तरफ से बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।'